(सुलतानपुर)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में बेडो पर नही रहती चादर
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
शिवपुरी,06 नवम्बर (आरएनएस)। जिले की पोहरी विधानसभा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का अंगूठा एक युवक ने चबा लिया। घटना के समय मंत्री चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। घटना के बाद से राज्यमंत्री अंगूठे पर पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अंगूठा चबाने वाले युवक का नाम राम प्रसाद है। युवक की पहले मंत्री के बॉडीगार्ड से भी बहस हुई थी। समर्थकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि भाजपा प्रत्याश्ीा ने कोई भी कार्रवाई कराने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies