(शिवपुरी) योगाभ्यास को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं-ऊर्जा मंत्री तोमर
- 21-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी, 21 जून (आरएनएस)। । 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम योग संगम मानस भवन, शिवपुरी में किया गया। यह आयोजन एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर सम्पन्न हुआ। ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी योग किया। उन्होंने दैनिक योग अभ्यास को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। तोमर ने कहा कि हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए। हमें अपने लिए और अपनों के लिए योग करना चाहिए। जब हम स्वस्थ्य रहेंगे तो आने वाली पीढिय़ां भी स्वस्थ्य रहेंगी, उन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का योग एक अच्छा माध्यम है।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश स्तरीय योग कार्यक्रमों का प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। सामूहिक योग अभ्यास में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, शवासन सहित विभिन्न योगासन और प्राणायाम, कृकपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भी योग किया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...