(शिवपुरी) लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला,5 लोग घायल

  • 14-Jun-25 12:00 AM

शिवपुरी, 14 जून (आरएनएस)। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में खेत पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। एक के सिर में चोट आईं, खून बहा। परिवार के लोगों में हाथ, पीठ और सिर में चोटें आई हैं। मारपीट का वीडियो आज सामने आया है। मामला गुरुवार का है। शुक्रवार को एक पक्ष ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की।दरअसल 12 जून को दोपहर में टपरिया डालने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए।धनपाल पाल ने बताया कि दोपहर वे अपने परिवार के साथ खेत में टपरिया डाल रहे थे। इस दौरान ब्रजगोपाल यादव, दीपू यादव और उनके रिश्तेदार वहां आए। उन्होंने खेत पर अपना दावा करते हुए टपरिया डालने का विरोध किया। विवाद बढऩे पर आरोपियों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।हमले में धनपाल के सिर में चोट आई और खून बह निकला। उनके पिता ओमकार पाल, भाई संतोष पाल, पत्नी लीलाबाई और मां गुट्टीबाई को भी लाठी और धारदार हथियारों से पीटा गया। सभी के सिर, हाथ और पीठ में चोटें आई हैं।पीडि़त परिवार ने थाना इंदार में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने उनके बयान के अनुसार गंभीर धाराएं नहीं लगाईं। आरोपी अब खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार भयभीत है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment