(शिवपुरी) शहर के तमाम मैरिज गार्डनों में नहीं पार्किंग की सुविधा, लग रहा जाम
- 30-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी,30 अप्रैल (आरएनएस)। शादी-सहलग वाली तारीख में सांझ ढलते ही शिवपुरी शहर जाम हो जाता है, जिसका सबसे बड़ा कारण बिना पार्किंग वाले मैरेज गार्डन हैं, जिनमें होने वाली शादियों में आने वाले लोग अपने वाहनों को रोड पर खड़ा कर जाते हैं। इस संबंध में अभिभाषक विजय तिवारी ने एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के समक्ष प्रस्तुत की है, जिसमें कहा गया है कि शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हें, जिनमें ज्यादातर मैरिज हाऊस विधि विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे हैं, उनके पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नहीं है, जिस कारण जाम की समस्या से नागरिकों को सामना करना पड़ता है। उक्त याचिका में विवाह घरों से संबंधित अन्य कई मुद्दे उठाए गए हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...