(शिवपुरी) सांसद केपी यादव की गाड़ी का 20 किमी तक पीछा कर युवक ने की अभद्रता, गिरफ्तार

  • 05-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी,05 अक्टूबर (आरएनएस)। शिवपुरी-गुना सांसद केपी यादव के काफिले में घुसे युवक ने लगभग 20 किमी तक पीछा कर कार के आगे बाइक लगा दी और गाली गलौच करते हुए धमकी भी दी, वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे पाता उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और संबंधित थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। सांसद ने साजिश की आशंका जताते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है। अशोक नगर एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना हे कि युवक शराब के नशे में था, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं। सांसद केपी यादव सोमवार रात ग्वालियर से अशोकनगर जा रहे थे। जब उनका काफिला खतौरा के पास पहुंचा तभी कुछ युवक बाइक सवारों ने पीछा करना शुरु कर दिया। बाइक सवार बार-बार सांसद की कार के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। सांसद की फालो गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका भी, परंतु एक युवक बाइक क्रमांक एपी 67 एमजे 9496 से लगभग 20 किमी तक पीछा करता रहा और अशोकनगर जिले के ईसागढ़ के पास कार के सामने बाइक लगा दी। सांसद के अनुसार युवक ने गाली गलौज की और धमकी देने लगा। युवक की पहचान पवन पुत्र पहलवान सिंह यादव उम्र 31 साल निवासी तरावली पोस्ट पौरोंठ तहसील बदरवास जिला शिवपुरी के रूप में हुई है। सांसद केपी यादव के अनुसार युवक बार-बार कार के पास आ रहा था, कई बार ऐसी स्थिति बनी कि उनके चालक को कार सड़क के नीचे कच्चे में उतारनी पड़ी। ऐसे में कार दुर्घटनाग्रस्त हो कसती थी, या फिर युवक हादसे का शिकार हो सकता था। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment