(श्योपुर)कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह

  • 19-Jun-25 12:00 AM

श्योपुर 19 जून (आरएनएस)।कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को तीन सदस्यीय बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की।गिरफ्तार आरोपियों में टर्रा खुर्द निवासी अर्जुन ओढ और रणजीत ओढ़ तथा चकबमूलिया थाना मानपुर श्योपुर निवासी कर्मवीर शामिल हैं। तीनों ने पूछताछ में बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों से पूछताछ में तीन बाइकें भी बरामद की है, जिनमें टीवीएस स्पोट्र्स बाइक नंबर एमपी 31 एमएफ 3342, एचएफ डीलक्स एमपी 31 एफएफ 5365 और हीरो स्प्लेंडर जिसका चेसिस नम्बर मिटा हुआ है। इनमें टीवीएस स्पोट्र्स बाइक 13 जून को सीबी मॉल के सामने से चुराई गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment