(श्योपुर)टिकट कटने से नाराज नेता को मनाने हेलीकॉप्टर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री, चाय पर चर्चा कर सभी को प्रत्याशी के पक्ष में काम करने किया राजी
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्योपुर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। टिकट कटने से नाराज बीजेपी के नेताओं को मनाने के लिए पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कमान सौंपी है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री बुधवार को हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचे। उन्होंने सभी नेताओं को चाय पर चर्चा करने के लिए बुलाया। फिर आपसी सहमति बनाकर एक-दूसरे के गिले शिकवे खत्म कराए।केंद्रीय मंत्री के कहने पर सभी नेताओं ने नाराजगी खत्म करके बीजेपी उम्मीदवार दुर्गा लाल विजय को सबके सामने माला पहनकर गले से लगाया और चुनाव में एकजुट रहने का भरोसा दिलाया। बता दें कि, पिछले चुनाव में करीब 42 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार चुके पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को इस बार फिर से टिकट दिए जाने से पार्टी के नेता नाराज हो गए थे। जो टिकट की दौड़ में शामिल थे। कुछ नेता तो पार्टी छोड़कर दूसरी राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो गए, लेकिन जिन नेताओं ने पार्टी नहीं छोड़ी थी, वह नाराज थे।उन्हें मनाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री श्योपुर आए और सभी की नाराजगी खत्म करवाई। इसके बाद बाइक रैली से शहर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब किसी के बीच कोई नाराजगी नहीं है। हम सब एक हैं और एक होकर चुनाव लड़ेंगे, सभी को मौका मिलता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...