(श्योपुर)महिला से मोबाइल लूटने वाला बदमाश धराया

  • 21-Jul-25 12:00 AM

श्योपुर 21 जुलाई (आरएनएस)।श्योपुर पुलिस ने मुख्य बाजार में महिला से मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुदेव सिंह उर्फ मोंटू (28) विठ्ठलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना 5 जुलाई की है। सरोज शिवहरे नाम की महिला सब्जी मंडी में थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। पीडि़ता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।एसपी वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। एसडीओपी राजीव गुप्ता और टीआई दिनेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से आरोपी तक पहुंची।पूछताछ में गुरुदेव ने बताया कि उसने अपने भाई सूरज उर्फ सुरजन सिंह के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 50 हजार रुपये की मोटरसाइकिल और 10 हजार रुपये का वीवो मोबाइल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से आम्र्स एक्ट, डकैती, साजिश और चोरी के मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी सूरज अभी फरार है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment