(श्योपुर) वनभूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्योपुर, 14 जून (आरएनएस)। मोरका गांव में शनिवार दोपहर वनभूमि से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर आदिवासियों ने हमला कर दिया। हमले में दो-तीन वन रक्षक घायल हो गए। प्रशासनिक टीम को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।ग्रामीणों ने झोपड़ी में आग लगा दी। हालात बिगडऩे के बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी समेत कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए।हमले में चार वनकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की शिकायत पर रघुनाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।दरअसल, टर्रा-ओछापुरा रोड स्थित वन क्षेत्र में करीब 500 बीघा वनभूमि की जमीन पर अवैध कब्जा था। इसे ही हटाने वन विभाग की टीम पहुंची थी। वहां पहले से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। टीम के पहुंचते ही महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया।इसी दौरान एक झोंपड़ी में आग लग गई। वन विभाग के अनुसार, कार्रवाई रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने जानबूझकर झोंपड़ी में आग लगाई। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि आग प्रशासनिक टीम ने लगाई, जिसमें उनका घरेलू सामान था।हमले में चार वनकर्मी मनोज कुमार आदिवासी, वीतेंद्र सिंह राजपूत, गणपत आदिवासी और धीरज सक्सेना को चोटे आई हैं।एसडीओ श्योपुर इंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि टीम पर हमला हुआ है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। अभी रघुनाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...