(श्राबस्ती)चयनित स्थलों पर ही कराया जाए मूर्ति विसर्जन-जिलाधिकारी
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती,14 अक्टूबर (आरएनएस)। इस माह से अगले माह तक तमाम तीज त्योहार आने वाले हैंए जिसे सभी लोगों को हिल.मिल कर मनाना चाहिए। पूर्व अनुभव के आधार पर त्योहारों के दौरान अमन.चैन में बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों को पहले से ही चिन्हित करके पाबंद कर दिया जाये ताकि त्योहारों को आपसी भाई चारा के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। आगामी दशहरा त्यौहार एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए साफ.सफाईए सड़क एवं विद्युत व्यवस्था को पहले से ही दुरूस्त कर लिया जाए ताकि त्योहार मनाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।उक्त निर्देश शुक्रवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दिया है। उन्होने कहा कि आगामी दिनों दुर्गा पूजा महानवमी दशहरा एवं अन्य त्योहार आने वाले है। इसलिए सभी जनपदवासी त्योहारों को हिल.मिल कर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा काम या नई परम्परा न कायम किया जाए जिससे अमन.चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान पण्डालों में अश्लील गाने एवं डांस पूर्णतय: प्रतिबन्धित रहेगा। सभी विसर्जन स्थलों एवं पूजा पण्डालों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी की जाएं तथा मूर्ति विसर्जन चयनित स्थलों पर ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने अगामी त्योहारों को देखते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है कि वे निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करायें ताकि जनपद वासियों को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने नगर पालिका भिनगा/नगर पंचायत इकौना के अधिशाषी अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने.अपने क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडाल के स्थलों विसर्जन मार्गों एवं स्थलों पर साफ.सफाई व पेयजल की बेहतर व्यवस्था कर ली जाए। विसर्जन मार्गोंध्विजर्सन स्थलों पर साफ.सफाई करा दिया जाए ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पावे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने शान्तिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया है। उन्होने कहा कि तीज त्योहार के दौरान सम्भावित कुछ अराजक तत्व शान्ति में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते है इसलिए उनको चिन्हित कर पाबन्द किया जाए। उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों एवं चैकी प्रभारियो को निर्देश दिया है कि वे अपने.अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहें। यदि कोई समस्या पाई जाती है तो उसका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि छोटी.छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेकर मौके तक जाएं और साम्प्रदायिक सौहार्द प्रत्येक दशा में बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों पर मोबाइल पेट्रोलिंग करायी जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...