(श्रावस्ती)अखिल भारतीय बाल बचाव, पुनर्वास व किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत जन जागरुकता
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 22 अक्टूबर (आरएनएस) । महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ।भ्ज्न् मोहम्मद दानिश आजम मय पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत विभिन्न स्थानों जैसे कस्बा बाजार चैकी सेमरी, चैकी खरगौरा व चैकी बंठिहवा आदि जगहों पर एक सघन अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कारखानों, होटलों, ढाबों, उद्योगों व ऑटोमोबाइल एजेंसीज पर छापेमारी कर बाल श्रम मुक्त अभियान, बाल विवाह रोकथाम अभियान और मानव तस्करी विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन सभी स्थानों पर स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह रोकथाम, और बंधुआ मजदूरी के संबंध में जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई और महिला हेल्पलाइन नंबर को व्यापक रूप से प्रचारित किया गया। इस दौरान बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, बंधुआ मजदूरी और नशा विरोधी संदेश भी जनसामान्य तक पहुंचाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...