(श्रावस्ती)अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रमÓÓ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को दिया जायेगा जई बरसीम

  • 27-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 मानव ने बताया है कि शासन के मंशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में ÓÓअतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रमÓÓ (राज्य योजना) के अन्तर्गत लाभार्थियों को रबी मौसम हेतु 10 किग्रा0 जई/बरसीम 2.5 किग्रा0 (0.1 हेक्टेयर क्षेत्रफल हेतु) प्रति लाभार्थी को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड होना आवश्यक है। इसमें लाभार्थी कम से कम 02 दुधारू पशु पालता हों तथा चारा उत्पादन हेतु इच्छुक हो। योजनान्तर्गत लघु/सीमांत कृषकों/पशुपालकों को चयन में वरीयता दी जायेगी। न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर एवं अधिकतम 0.5 हेक्टेयर भूमि पर चारा उत्पादन हेतु इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। लाभार्थी के पास सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो अथवा चारा फसल की सिंचाई आसानी से की जा सके। लाभार्थी के पास स्वयं की जोत हो, जिसका सत्यापन खसरा खतौनी से किया जायेगा। इस योजना से पूर्व में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों को पुन: चयनित नही किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों का चयन पशुपालन विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिला एवं अल्पसंख्यक लाभार्थियों को चयन में वरीयता दी जायेगी। इसके अलावा पी0सी0डी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यों का भी चयन किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment