(श्रावस्ती)अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्त 28 सितंबर (आरएनएस )। भिनगा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगही के सलारपुर के पास रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली पर सवार महरौली निवासी तीन लोग भिनगा से सटरिंग का सामान लादकर भोजपुर जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, मगर किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकलवा दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बार-बार सड़क किनारे बने गड्ढों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है। अक्सर सड़क किनारे गड्ढों और पानी भर जाने के कारण ऐसे हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क मरम्मत और सुरक्षा इंतजामों को प्राथमिकता दी जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...