(श्रावस्ती)अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत किया गया सामूहिक श्रमदान

  • 25-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 25 सितम्बर (आरएनएस )। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमरेंद्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन अशोक तिराहा, भिनगा पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ हुआ, जिसके पश्चात् सामूहिक श्रमदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सफाई के साथ लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक घंटा स्वच्छता को दे तो नगर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होने लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने साथ ही प्लास्टिक का कम उपयोग करने और खुले में कचरा न फेंकने की अपील की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment