(श्रावस्ती)अपर सचिव, भारत सरकार ने प्राथमिक विद्यालय चहलवा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 29 सितंबर (आरएनएस )। अपर सचिव, (समग्र शिक्षा), स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग, श्री धीरज साहू ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत प्राथमि विद्यालय चहलवा प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर सचिव ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की जांच किया और छात्र-छात्राओं से उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। उन्होने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त अपर सचिव ने विद्यालय परिसर में किचन, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर सचिव ने विद्यालय में ही चल रहे स्मार्ट क्लास का जायजा लिया। अपर सचिव ने स्मार्ट क्लास में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और शिक्षण प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी के उपयोग का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से इंटरैक्टिव पैनल, डिजिटल सामग्री के उपयोग और छात्रों की सक्रियता के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली, छात्रों पर इसके सकारात्मक प्रभाव और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अलावा अपर सचिव ने विद्यालय में बने आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित रखने का निर्देश दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...