(श्रावस्ती)अभियुक्त के घर की की गई कुर्की
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस टीम द्वारा 3 अप्रैल को न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय अधिपत्र धारा 83 द0प्र0सं0 के तामिला के दौरान अपराध संख्या- 43/1993 धारा 379,506 प्च्ब् व 26 फारेस्ट एक्ट व 4/10 एफ0 एक्ट थाना मल्हीपुर वर्तमान थाना हरदत्तनगर गिरन्ट से संबंधित अभियुक्त शहजाद पुत्र सूबेदार नि0 रामदीनपुरवा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के तामिला की कार्यवाही अमल में लायी गयी तो अभि0 शहजाद उपरोक्त की तलाश उसके मिलने के सम्भावित स्थानो व घर पर दबिश दिया गया किन्तु वह नहीं मिला तत्पश्चात नियमानुसार उपरोक्त के आदेश के क्रम में ग्राम रामदीनपुरवा में स्थित अभि0 शहजाद के घर कुर्की की नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
Related Articles
Comments
- No Comments...