(श्रावस्ती)अमृत कलश यात्रा से लोगों में जागेगी राष्ट्रवाद की नई अलख-जिलाध्यक्ष

  • 26-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 26 अक्टूबर(आरएनएस)। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलेक्ट्रेट तथागत हाल में अमृत कलश यात्रा आगमन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसका सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चैधरी अध्यक्ष जिला पंचायत ददन मिश्रा विधायक रामफेरन पाण्डेय जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रेम सिंह नायक जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने राष्ट्रप्रेम से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। अमृत कलशों के जनपद मुख्यालय आगमन पर सदस्य विधान परिषद अध्यक्ष जिला पंचायत विधायक जिलाध्यक्ष जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला महामंत्री पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कलश अपने हाथों में लेकर स्वागत किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार लोक गायक घनश्याम मिश्र एवं लोक गायिका बीना पाण्डेय द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं एस0एस0बी0 के जवानों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी एवं सिरसिया की छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसकी उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गडग़ड़ाहट से अभिवादन किया।इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत अवसर है। आजादी के इस सौभाग्यमय उत्सवी रस को जन.जन तक पहुॅचाना सरकार का परम ध्येय है। इसी उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों एवं नगर निकायों से अमृत कलशों को एकत्र कर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंचाया जायेगा। इसलिए हम सभी संकल्पित होकर और जनसहभागिता के साथ इस महोत्सव को मनाये। यह अमृत यात्रा हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत की भव्यता पर गर्व करने का यह स्वर्णिम अवसर है।अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर.वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी.मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक भारतीयों को चाहे वह गांव का हो या शहर का उसे अपने देश की माटी के महत्व के बारे में मालूम हो जब अपने क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास की जानकारी होगी तभी समाज क्षेत्र और देश की माटी से व्यक्ति को परस्पर लगाव होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं में विशेष महत्व है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में नया जोश आएगा और देश को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की पहल पर प्रारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत स्वंतत्रता संग्राम सेनानी सीमाओं पर बलिदान हुए शहीदों के सम्मान में प्रत्येक ग्राम से मिट्टी लेकर नई दिल्ली में अमृत उद्यान की स्थापना की जाएगी। जिससे हमारी नई पीढ़ी को देश के विरासत और गौरवपूर्ण इतिहास के स्मृरण का करने का अवसर मिलेगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही है। अमृत कलश यात्रा से लोगों में जागृति आयेगी और राष्ट्रवाद की नई अलख जगेगी। मुठ्ठी भर मिट्टी लेकर उन बहादुर स्वतंत्राता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य देश के शहीदों को सम्मान देना है। इस अभियान के तहत हर एक स्वतंत्रता सेनानियों के घर के साथ.साथ जनपद के प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी एकत्रित की गई है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के पांचों विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों एवं दोनों नगर निकायों से 02.02 अमृत कलश एकत्रित कर अक्षत भर मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा के रूप में अमृत कलश रथ जनपद मुख्यालय पर गुरूवार को लाया गया है इस रथ के द्वारा इन अमृत कलशों को लखनऊ एवं नई दिल्ली हेतु नामित वालेंटियर के साथ 27 अक्टूबर को लखनऊ झूलेलाल पार्क हेतु रवाना किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम जनमानस अपनी रोजमर्रा के जीवन में जीविकोपार्जन के अलावा समय नहीं निकाल पाता है। इसलिए इस वृहद स्तर के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति उत्थान एवं विकास में समय देना है। जिससे लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं देशभक्ति के प्रति और जागरूक हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment