(श्रावस्ती)अलग अलग थाना क्षेत्रो में चोरो ने उड़ाया लाखों रूपये का माल लोगों में दहशत

  • 29-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 29 सितंबर (आरएनएस )। गिलौला थाना क्षेत्र के माजरे गांव में रविवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के लोग सो रहे थे।जानकारी के अनुसार भूरे उर्फ लियाकत अली के घर चोर आधी रात लगभग 12 बजे दाखिल हुए। चोरों ने घर से 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले लिए। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।रात में वारदात के दौरान जब चोर महिला के शरीर से जेवर उतारने लगे तो उसकी नींद खुल गई। उसने शोर मचाया, जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर गिलौला थाना पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के क्षेत्र में गहन जांच अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त और कड़ी निगरानी बढ़ाने की मांग उठाई है।सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोखवा बाजार में रविवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।पीडि़त जोखवा बाजार निवासी राम लखन शर्मा ने बताया कि रविवार की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद सभी लोग सो गए थे। सुबह जब आंख खुली तो घर का दरवाजा खुला मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिवार को तब चोरी होने की जानकारी हुई।राम लखन शर्मा के अनुसार, चोर शौचालय के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए और करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण रातों को जगकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment