(श्रावस्ती)अवैध रुप से अर्जित की गयी 7,30,918 रुपये की सम्पत्ति कुर्क

  • 03-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 3 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम व राजस्व टीम द्वारा मा0 न्यायालय श्रीमान जिलाधिकारी द्वारा निर्गत वाद संख्या 246ध्2023 अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 सरकार बनाम आकाश नाग सम्बन्धित मु0अ0सं0 197ध्23 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को आकाश नाग पुत्र माता प्रसाद नि0 नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती द्वारा अपराध कारित करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी 7,30,918 रुपये की सम्पत्ति को गैगेस्टर अधिनियम की धारा 14य1द्ध के तहत कुर्क कर विधिक कार्यवाही की गयी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment