(श्रावस्ती)अश्लील टिप्पणी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसियाÓ द्वारा जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बेगमपुर गांव के बाहर नहर पुल वहद ग्राम बेगमपुर से मैनुद्दीन उर्फ बौखल पुत्र मुस्लिम खां निवासी वजीरपट्टी दा0 बेगमपुर थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती को सार्वजनिक स्थान पर महिलाओ व लड़कियो को देखकर अश्लील टिप्पणी करनें के अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में आधार पर थाना हरदत्तनगर गिरंट पर मुकदमा अपराध संख्या 77/2025 धारा 296 ठछै पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment