(श्रावस्ती)आकांक्षी ब्लाक व आकांक्षी जनपद रूपांतरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

  • 29-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 29 सितंबर (आरएनएस )। अपर सचिव, (समग्र शिक्षा), स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग, श्री धीरज साहू जी एक दिवसीय भ्रमण हेतु जनपद श्रावस्ती पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम जमुनहा एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। अपर सचिव ने कहा कि सम्पूर्ण विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इन दोनो बिन्दुओं पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले की हर गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण, उनके स्वास्थ्य की देखभाल एवं नवजात शिशु से लेकर पॉच वर्ष तक के बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के साथ हर गर्भवती महिलाओं एवं उनके नवजात बच्चों के टीकाकरण का लेखा जोखा ढंग से रखा जाए, ताकि कोई भी गर्भवती महिला तथा नवजात शिशु टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।समीक्षा के दौरान कुल प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की संख्या में 4 या अधिक प्रसवपूर्व देखभाल जांच प्राप्त करने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत वाले इस संकेतांक में बेसलाइन माह मार्च 2018 में प्रगति 15.80 प्रतिशत के सापेक्ष जानकारी चाही गयी कि माह जुलाई 2025 में प्रगति क्या है। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जुलाई तक प्रगति 99.21 है। जिस पर निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1120 ऑगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत है, जिसमें 1048 क्रियाशील है। 69.37 प्रतिशत ऑगनबाड़ी केन्द्र अपने भवन में तथा शेष ऑगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवनों संचालित है। इस संकेतांक में बेसलाइन माह मार्च 2018 में प्रगति 57.19 प्रतिशत के सापेक्ष माह जुलाई 2025 में प्रगति 69.37 प्रतिशत है। जिस पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। प्रति 1 लाख जनसंख्या पर मुद्रा ऋण का कुल वितरण (करोड़ रुपये में) इस संकेतांक में बेसलाइन माह-मार्च 2018 में प्रगति 2.1 प्रतिशत के सापेक्ष माह जुलाई 2025 में प्रगति 3.26 प्रतिशत है। जिस पर अग्रणी जिला प्रबंधक, द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी माह तक प्रगति 86 प्रतिशत हो जायेगी।इसके अलावा केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा आकांक्षी ब्लाक एवं आकांक्षी जनपद रूपांतरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्य इंडिकेटर्स एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की तथा योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली तथा बेहतर ढंग से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जन-जन को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपर सचिव महोदय को अवगत कराया कि जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। जनपद श्रावस्ती में उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विकास के पिछडे क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत अवसंरचना के क्षेत्र में 49 मुख्य संकेतांकों के सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद में ए0एन0सी0 हेतु कुल पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रसव पूर्व चार या चार से अधिक बार एएनसी(एंटीनेटल चेकअप) शुगर, ब्लड प्रेशर सहित पेट की जांच, ब्लडगु्रप, एचआईवी एवं हेपेटाइटिस की जांच न्यूनतम चार बार करायी जाती है। माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष ए0एन0सी0 हेतु कुल पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम त्रीमास में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण 99.15 प्रतिशत तथा संस्थागत प्रसव 88.99 प्रतिशत हुआ है। गर्भवती महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से शत-प्रतिशत लाभार्थियों को चना दाल, रिफाइण्ड, दलिया एवं चावल दिया जा रहा है। सभी डिलीवरी प्वाइंट पर आशाध्ए0एन0एम0 की तैनाती की गई है। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है। सभी वी0एच0एन0डी0 सत्रों पर गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम फोलिक एसिड देने हेतु निर्देशित किया गया है। लाल(अतिकुपोषित) व पीले(कुपोषित) श्रेणी के बच्चे का चिन्हांकन कर लाल श्रेणी में से सैम (सीवियर एक्यूट मालनरिश्ड-चिकित्सीय जटिलता अतिगंभीर कुपोषित) पर सुधार लाया जा रहा है। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बालिका विद्यालयों में पेयजल, विद्युतीकरण एवं शौचालयों की शत-प्रतिशत पूर्ति की गई है। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही है। निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आंकाक्षात्मक जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 11 कार्य स्वीकृत किये गये है, जिसमें 7 कार्य पूर्ण है। शेष 4 कार्य निर्माणाधीन है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 15 अक्टूबर, 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिये जायेगें। कुल 11 परियोजनाओं के सापेक्ष रू0 18.97 करोड़ धनराशि स्वीकृति हुई है, जिसके सापेक्ष रू0 17.42 करोड़ की यू0सी0 (91.80 प्रतिशत) मिशन निदेशक, नीति आयोग को प्रेषित किया गया है। आंकाक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा रू0 3.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है। उक्त कार्य कराये जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यदायी संस्था नामित कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा डी0पी0आर0 प्रस्तुत करने के उपरांत धनराशि निर्गत की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment