(श्रावस्ती)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में देवीपाटन मण्डल प्रभारी बनाए गए सुभाष सत्या
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 25 सितम्बर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने जिले में नई जिम्मेदारियों का बंटवारा करते हुए सुभाष सत्या को श्रावस्ती का जिलाध्यक्ष और देवीपाटन मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला मुख्यालय भिनगा स्थित मधुबन मैरिज लान में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल का व्यापारियों ने माल्यार्पण और बुके भेंट कर स्वागत किया। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जनपद-जनपद जाकर व्यापारियों के साथ संवाद किया जा रहा है, ताकि उनकी समस्याओं को शासन तक पहुँचाकर निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए वे राजनीति में रहते हुए लगातार संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मंत्री ने कहा कि आगामी 16 नवंबर को लखनऊ में होने वाले व्यापारी सम्मेलन विशाल कुंभ में प्रत्येक जिले से कम से कम एक हजार व्यापारी सहभागी बनेंगे। इस अवसर पर नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी सुभाष सत्या ने संगठन के प्रति आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...