(श्रावस्ती)एन डी पी एस एक्ट में न्यायालय ने अभियुक्त को सुनाई 10 साल की सजा व 1 लाख का अर्थ दंड
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 25 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारों को निर्देशित किया गया था जिस क्रम में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन तथा कोर्ट पैरोकार के अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी कराते हुये 25 अक्टूबर को न्यायालय ।ैश्रध् ैच्स् पॉक्सो श्रावस्ती द्वारा थाना सिरसिया में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 227/2013 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अपराध में अभियुक्त पारसराम पुत्र चिनकू निवासी लदोहवा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को दोषी पाते हुये 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियुक्त पारसराम के पास से मादक पदार्थ 12 किलो 80 ग्राम नाजायज चरस मिलने के संबंध में दिनांक 13.03.2013 को थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 227/2013 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ था, जिसकी विवेचना सम्पादित कर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र दिनांक 07.07.2013 को न्यायालय प्रेषित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...