(श्रावस्ती)कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस )। थाना मल्हीपुर पुलिसÓ द्वारा अभियुक्त गोबर पुत्र श्याम लाल निवासी डेहरिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 10 लीटर नाजायज कची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना मल्हीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या &82/202& धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0 भिनगा पुलिसÓ द्वारा अभियुक्तगण 1. राम वचन पुत्र दयाराम निवासी जोगढ़ थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती 2. कन्हैयालाल वर्मा पुत्र मुकुट राम वर्मा निवासी मेढ़ईडीह थाना ललिया जनपद बलरामपुर के कब्जे से क्रमश रू 1&- 09 लीटर नाजायज कची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 5&9,540/202& धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया। थाना हरदत्तनगर गिरंट पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों से संबंधित 06 वारंटी गिरफ्तार किए गए इनकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। केशव राम पुत्र कुंवर सिंह निवासी राजपपुतिया 2. पहाड़ी सिंह पुत्र मल्हु सिंह निवासी राजपपुतिया &. समय पुत्र रामदीन निवासी बहेलियन पुरवा 4.लड्डन उर्फ वसीम पुत्र बाउर उर्फ बेचन निवासी लालपुर हरीडीह 5. विजय सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी बालक रामपुरवा 6.परशुराम उर्फ बुढ़ऊ पुत्र कोढ़े निवासी देवरनिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों को चेक किया गया तथा &7 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 49,000 शमन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना/जमुनहा के नेतृत्व में समस्त थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...