(श्रावस्ती)कृषि विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग चना, मटर, मसूर, तोरिया, एवं राईध्सरसों का ई-लाटरी के माध्यम से हुआ चयन
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 3 अक्टूबर (आरएनएस )। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित राज्य सहायतित नि:शुल्क दलहन एवं तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत बुक की गयी बीज मिनीकिट का 03.10.2025 ई-लाटरी के माध्यम से जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। विकास खण्ड इकौना में मसूर के 300 के लक्ष्य के सापेक्ष 450 कृषकों द्वारा बुकिंग की गयी थी जिसमें 300 कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया। अन्य विकास खण्डो में लक्ष्य से कम बुकिंग होने कारण उनका स्वत: चयन हो गया। इसी प्रकार चना मिनीकिट में 50 के सापेक्ष 213 एवं मटर मिनीकिट के 78 के सापेक्ष 129 कृषकों के द्वारा बुकिंग की गयी थी, जिसमें चना में 50 एवं मटर में 78 कृषकों का चयन किया गया। चयनित कृषकों के पंजीकरण में पंजीकृत मोबाइल पर एस0एम0एस0 प्राप्त हो गया है। एक कृषक को केवल एक ही मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा, चयनित कृषकों को च्व्ै मशीन के द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डारों से नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरित किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...