(श्रावस्ती)केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती में फिट इंडिया यूनिटी रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • 31-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देश के लिए किये गये योगदान को याद किया गया। इस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय में फिट इंडिया यूनिटी रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रार्थनासभा के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती दीप शिखा सक्सेना के द्वारा पटेल की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। इसके साथ ही शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली इसके बाद सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय होते हुए दो किमी तक दौड़ किया। इस अवसर पर शिक्षक श्यामलाल, विजय कुमार मिश्रा, एसपी मिश्रा, श्रीमती अमिता अग्निहोत्री, सीपी साहू, राम बिहारी, अजय कुमार, अभिनव चतुर्वेदी, हेमंत जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment