(श्रावस्ती)क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 1 नवंबर (आरएनएस)। क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल कुमार चैबेÓ द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात क्षेत्राधिकारी ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। परेड में उपस्थित कर्मचारियों से एक-एक कर ड्रिल कराई गई सभी कर्मचारियों को ड्रिल कमांड सीखने के लिए बताया गया। ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरो को चेक किया गया तथा गार्द/सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...