(श्रावस्ती)खेत में चारा काटते समय आकाशीय बिजली से युवक की मौत

  • 30-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 30 सितंबर (आरएनएस )। आकाशीय बिजली ने मंगलवार को एक परिवार की खुशियां छीन लीं। घटना सुबह लगभग 9:15 बजे की है, जब श्रावस्ती जनपद के इकौना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फत्तूपुर तनाजा निवासी अमरनाथ (40 वर्ष) पुत्र रिक्खी राम चारा काटने के लिए पड़ोसी गांव के खेत पर गया था। ग्रामीणों के अनुसार अमरनाथ, गांव के ही गुड्डू पुत्र पलटन के खेत में चारा काट रहा था। यह खेत प्रशासनिक रूप से जनपद बलरामपुर के थाना ललिया क्षेत्र में आता है। अचानक आसमान में तेज गरज और बिजली कड़कने के बाद खेत में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर अमरनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की जानकारी पर ललिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अमरनाथ की मौत की खबर से उसके परिवार और गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस प्राकृतिक दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment