(श्रावस्ती)गड्ढों में तब्दील सड़क, राहगीरों को चलना मुश्किल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस ) । सड़क गड्ढों में तब्दील होने से राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। विकास खण्ड हरिहरपुररानी अंतर्गत मुलीमपुर चौराहे से होकर पूरे अधारी, गुलहरिया होकर अमर शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर हरिहरपुररानी तक बनी सड़क वर्षो से गड्ढो में तब्दील है। सैकड़ो लोग पैदल और वाहन लेकर इसी रास्ते से होते हुए प्रतिदिन आते जाते है लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नही जा रही है। राहगीरों का इस सड़क पर चलना मुश्किल है। एक तरफ सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कह रही है लेकिन श्रावस्ती जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग सरकार के गड्ढा मुक्त दावे को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है। राहगीरों ने प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment