(श्रावस्ती)गांजा के साथ एक गिरफ्तार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुख्य रोड वीरपुर कटरा बाजार से पक्की सड़क बेलहा राघव के पास से गोपालपुर को जाने वाली पक्की सडक पुलिया से एक व्यक्ति दौलतपुर गाँव की तरफ से पक्की सडक पकडकर आता दिखायी दिया कि पुलिस कर्मियो को चेकिंग करता देख पीछे मुड कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा किसी अपराध की आशंका होने के आधार पर उक्त पुलिस टीम द्वारा दौडाकर उस व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति नाम पता पूछा गया तथा जामा तलाशी के उपरान्त अभियुक्त के पास से एक सफेद झोला में 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना छडज् पर मुकदमा अपराध संख्या 170/202& धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...