(श्रावस्ती)चाकू के साथ एक गिरफ्तार

  • 29-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 29 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं इसी निर्देश के क्रम में दिनांक 28.10.2023 को निम्न कार्यवाही की गई थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिसÓ द्वारा अभियुक्त संजय वर्मा पुत्र हजारीलाल निवासी देवरनिया थाना हरदत्त नगर गिरंट जनपद श्रावस्ती को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना हरदत्त नगर गिरंट पर मुकदमा अपराध संख्या 250/2023 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों को चेक किया गया तथा 24 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 44,000 शमन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना/जमुनहा के नेतृत्व में समस्त थानाध्चैकी प्रभारियों द्वारा कस्बा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment