(श्रावस्ती)चाकू व कच्ची शराब के साथ छ: गिरफ्तार

  • 31-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना मल्हीपुर पुलिसÓ द्वारा अभियुक्तगण रामनिवास पुत्र रिखीराम निवासी चमरपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती राजेश पुत्र आशाराम निवासी रघुनाथपुर थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 01-01 नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर क्रमश: मुकदमा अपराध संख्या 386,387/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0 भिनगा पुलिसÓ द्वारा अभियुक्तगण बबलू पुत्र बड़काऊ निवासी मछरिहवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती मोहिब अंसारी पुत्र जुम्मन निवासी मछरिहवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती के कब्जे से क्रमश रू 12-11 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर क्रमश: मुकदमा अपराध संख्या 541,542/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0 भिनगा पुलिसÓ द्वारा जान मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद विक्रम यादव पुत्र वृक्षराज निवासी गोड़पुरवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 01-01 नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 543/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों को चेक किया गया तथा 29 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 34,500 शमन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना/जमुनहा के नेतृत्व में समस्त थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा कस्बा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment