(श्रावस्ती)चोरी की गयी एक मोटर साईकिल के साथ एक गिरफ्तार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसियाÓ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा 4 अप्रैल को संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान सर्रा मोड़ हरवंशपुर थाना हरदत्त नगर गिरण्ट से नफीस खाँ पुत्र करीम खाँ निवासी मोहल्ला किला थाना नानपारा जनपद बहराइच को चोरी की गयी 01 मोटर साईकिल रायल इनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 जिसमें कूट रजित नम्बर प्लेट लगी हुई व एक कूट रचित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया। Óअभियुक्त द्वारा दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसकी बिक्री के लिए प्रयासरत थाÓ, पूर्व में भी अभियुक्त के द्वारा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ एवं थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच मे भी चोरी की घटना की जा चुकी हैं पूर्व में ही जेल जा चुका है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हरदत्त नगर गिरंट पर मु0अ0सं0 78/2025 धारा 317(2), 317(4), 318(4), 336(3), 338,340(2) ठछै मे अभियोग पंजीकृत कराया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...