(श्रावस्ती)जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दहावर कला का किया औचक निरीक्षण, शिक्षण कार्य की परखी गुणवत्ता

  • 02-Jul-25 12:00 AM

श्रावस्ती 2 जुलाई (आरएनएस )। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दहावर कला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के क्लासरूम का भ्रमण कर निरीक्षण किया। क्लासरूम में साफ-सफाई बेहतर न पाये जाने तथा कक्षा में गैर जरूरी समान रखे पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक आशीष शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालय में पंखा नहीं पाया गया तथा ब्लकबोर्ड की स्थिति खराब पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित कक्षा अध्यापक को फटकार लगायी और शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। विद्यालय में कुछ छात्र-छात्राएं बिना यूनिफार्म के आये हुए थे, जिस पर जिलाधिकारी ने जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि अभी यूनिफार्म मुहैया नहीं हो पायी है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि शीघ्र कार्यवाही करते हुए छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें एवं यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली, जिस पर ज्ञात हुआ कि आज मध्यान्ह भोजन व दूध है, जिसमें तहरी बनी हुई पायी गई तथा बच्चों को दूध नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उनके द्वारा बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम प्रधान के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रेतर कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके अलावा विद्यालय में साफ-सफाई भी बेहतर नहीं पायी गई, जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होने विद्यालय के अध्यापकों को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने एवं गत वर्ष से नामांकन अधिक रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि विद्यालय मे मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जाए तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये हुए कोई भी अध्यापक छुट्टी पर नहीं जाएंगे। यदि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बररते पायी गई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।3




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment