(श्रावस्ती)जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ÓÓअमृत कलश यात्राÓÓ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • 27-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ÓÓअमृत कलश यात्राÓÓ को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ हेतु रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "मेरी माटी मेरा देश देशव्यापी अभियान के तहत ÓÓअमृत कलश यात्राÓÓ निकाली जा रही है, जो अमृत कलश लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित झूलेलाल पार्क को रवाना की गई है। उन्होने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के वालेंटियर, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, सचिव एवं आम जनमानस के सहयोग से जनपद के सभी विकास खण्डों में अमृत कलश यात्रा निकालकर अमृत कलशों में मिट्टी और अक्षत (चावल) भरकर 26 अक्टूबर, 2023 को जनपद मुख्यालय लाया गया था। जिसको विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में रखकर इस अमृत कलश यात्रा को देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम में ले जाया जायेगा। नई दिल्ली तक अमृत कलश यात्रा के समन्वय हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारीध्जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र के0एस0 मिश्रा को नोडल नामित किया गया है।अमृत कलश यात्रा को रवाना करने के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम लोगों को देश के इतिहास से जोडऩे का एक माध्यम है, इससे निश्चित ही हमारी संस्कृति और धरोहर को संजोये रखने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने बताया कि यह अमृत कलश यात्रा लखनऊ पहुंचेगी, उसके बाद लखनऊ से रवाना होकर नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेगी। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम उन सभी राष्ट्रभक्तों को समर्पित है, जिन्होंने देश सेवा के लिए किसी ना किसी रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। जिला प्रशासन और संपूर्ण जनपद वासियों की तरफ से उन वीरों और उनके परिवारजनों को शत-शत नमन है।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि Óमेरी माटी मेरा देशÓ कार्यक्रम देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को सच्ची श्रृद्धांजलि है। जिला प्रशासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसमें नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत व गांवों के वीरों की भूमि से एक चुटकी मिट्टी व चावल के अमृत कलश को एकत्रित कर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment