(श्रावस्ती)जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 1 नवंबर (आरएनएस)। बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सायंकाल जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत संपादित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होने निर्देशित किया कि विद्यालयों के कायाकल्प का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे युद्धस्तर पर कराकर पूर्ण कराया जाए। उन्होने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए गए कि ऐसे विद्यालय जहां पर दिव्यांग शौचालय निर्मित नहीं है, वहां विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कराया जाए। विद्यालय जहां पर अवस्था सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उनका विवरण तैयार करते हुए वहां निर्माण कार्य संपादित करा लिया जाए जिससे जनपद को सर्वोच्च श्रेणी में लाया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि बाल वाटिका से लेकर जो भी लक्ष्य निर्धारित है लक्ष्य के सापेक्ष कार्य संपादित करते हुए बच्चों को निपुण बनाया जाए। मध्यान भोजन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जाए। इसके अतिरिक्त प्रेरणा पोर्टल का भी अवलोकन किया गया, जिस पर बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अध्यापक रसोईया तथा मीना मंच के जो बच्चे हैं उनके द्वारा बच्चों को विद्यालय लाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित किया जाए तथा उपस्थिति बढ़ाई जाए, जिससे बच्चों को शीघ्र ही निपुण बनाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...