(श्रावस्ती)जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एस0पी0सी0) की बैठक सम्पन्न

  • 27-Oct-23 12:00 AM

श्रावस्ती 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एस0पी0सी0) प्रोग्राम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के स्कूलों में पुलिस की संपूर्ण कार्य एवं भूमिका से छात्र-छात्राओं को जागरूक कराने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एस0पी0सी0) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सरकारीध्गैर सरकारी विद्यालयों, तहसील, ब्लाक एवं अन्य सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके अलावा छात्र-छात्राओं में सामाजिक मूल्यों, आचार-विचार तथा धैर्य का क्या महत्व है, के बारे में भी जानकारी दी जाए तथा इसमें कार्य करने वाले लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य को सफल बनाया जाए। उन्होने कहा कि बच्चों एवं नवयुवकों में ड्रग एब्यूज, बाल यौनाचार तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराईयों कें प्रति किशोरावस्था के विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा कर इनकी रोकथाम करने तथा छात्र/छात्राओं को सुरक्षा और शान्ति के प्रति जागरूक कर उनमें आत्मबल पैदा करने के उद्देश्य से एस0पी0सी0 योजना को लागू किया गया है। उन्होने बताया कि एसपीसी प्रोग्राम अंतर्गत स्कूलों में पुलिस की कार्य प्रणाली, सड़क सुरक्षा यातायात जागरुकता, सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment