(श्रावस्ती)जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा की गई कार्यवाही

  • 12-Oct-25 12:00 AM

श्रावस्ती 12 अक्टूबर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर आज छावनी चैराहा नई बाजार भिनगा स्थित मुख्तार अहमद के जूस के दुकान पर सहायक आयुक्त खाद्य-प्प् के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के टीम द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान अस्वछ परिस्थितियों में रखे लगभग &0 किग्रा0 कटे फटे फल को नष्ट कराया गया। अनार के जूस एवं रंगीन चेरी का नमूना वास्ते जांच लिया गया। प्रतिष्ठान पर पाये गये कमियों को सुधार हेतु सुधार सूचना की कार्यवाही की गई। खाद्य कारोबारकर्ता को स्वछकर एवं हाईजिंग दशाओं में फल के जूस का निर्माण एवं विक्रय करने का निर्देश दिया गया। प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सुधार हेतु बंद करा दिया गया। जांच के दौरान कोई भी प्रतिबंधित केमिकल नहीं पाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment