(श्रावस्ती)जिलाधिकारी ने की आकांक्षात्मक जनपद ब्लाक कार्यक्रमों की गहन समीक्षा

  • 30-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 30 सितंबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम(ए0डी0पी0) एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम (ए0बी0पी0) एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की देर रात्रि तक गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी को बिना जिलाधिकारी की अनुमति के अवकाश प्रदान नही करेगा। उन्होने अपर जिलाधिकारी(वि0ध्रा0) को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें की कोई भी अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये मुख्यालय न छोड़े। यदि कोई भी अधिकारी ऐसा करते पाया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।समीक्षा के दौरान डिजिटल क्राप सर्वे में खरीफ मौसम 2025 ई-खसरा पड़ताल में जनपद श्रावस्ती प्रगति खराब पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप कुषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, उपायुक्त मनरेगा संदीप कुमार, प्र0 जिला क्रषि अधिकारी बलजीत वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल को कारण बताओ नोटिस देते हुए निर्देशित किया कि डिजिटल क्राप सर्वे के अन्तर्गत खराब प्रगति के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।जनपद में आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम, आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम, नीति आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं के अन्तर्गत पी0एम0श्री विद्यालय चहलवा एवं आंगनबाड़ी केन्द्र चहलवा, विकास खड हरहिरपुररानी का केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी, नीति आयोग, भारत सरकार श्री धीरज साहू द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्थिति ठीक नहीं पायी गई थी। शौचालय में काफी गन्दगी थी एवं शौचालय का नल एवं हैण्डपम्प खराब था, टोटी टूटी इुई थी। दीवारों पर सीलन थी। दिव्यांग शौचालय में कूड़ा भरा हुआ पाया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र में काफी गंदगी थी। सड़क एवं विद्यालय के आस-पास कूड़े का ढेर लगा हुआ था। मौके पर बताया गया कि विद्यालयों हेतु डेडीकेटेड सफाईकर्मी को आबद्ध कर साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है। किन्तु मौके पर कोई भी सफाईकर्मी तैनात नही पाया गया, जिस पर केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी महोदय द्वारा असन्तोष व्यक्त किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिहरपुररानी अभिषेक मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी सतीश कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0) हरिहरपुररानी अजय प्रकाश को शासकीय दायित्वों के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाहीध्निलम्बन की कार्यवाही प्रस्तावित करने का निर्देश दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment