(श्रावस्ती)जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं निस्तारण का दिया निर्देश
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 22 अक्टूबर (आरएनएस) । जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 15 शिकायतें प्राप्त हुई जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी इन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनशिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कृत कार्रवाई के बाद सम्बन्धित आवेदकों को भी अवगत कराया जाय। आमजन की समस्याओं के निस्तारण में समयशीलता का विशेष ध्यान रखा जाय।
Related Articles
Comments
- No Comments...