(श्रावस्ती)जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय में दिव्यांग बच्चों वितरित की गई ट्राईसाईकिल
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 27 अक्टूबर (आरएनएस) जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला विकास अधिकारी रामसमुझ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नही है अपितु ईश्वर ने दिव्यांगजनों को असीम शक्ति प्रदान की है आवश्यकता है तो बस उन्हें अवसर प्रदान करने की। प्राय: हम सभी यह मिथक पाल लेते हैं कि दिव्यांग जन समाज का वंचित वर्ग है और वो किसी भी प्रकार की प्रगति में सहयोगी की भूमिका नहीं निभा सकते लेकिन यह हमारा भ्रम है। आज एक नहीं अपितु ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां दिव्यांग जनों ने अपनी क्षमता का वर्चस्व स्थापित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि 10 अगस्त को यहां मेजरमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें चिन्हित बच्चों को आज उपकरण प्रदान किया जा रहा है। जनपद में बड़ी संख्या मे ऐसे बच्चे हैं जो अपनी गंभीर दिव्यांगता के कारण विद्यालयी शिक्षा से वंचित हैं किन्तु इस कैम्प के माध्यम से एलिम्को कानपुर के द्वारा उपकरण पाकर ये बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा में समाहित हो पायेंगे। आज के कैम्प में चिन्हित बच्चों को 22 व्हील चेयर, 26 ट्राईसिकिल, 28 वैशाखी, 16 कैलीपर,02 वाकिंग स्टिक, 10सी0पी0 चेयर, 26 एम0एस0आई0डी0किट, 34 हियरिंग एड, 06 ब्रेल किट,07 ब्रेल स्लेट, 01 फोल्डिंग केन, स्मार्ट केन एवं 05 रोलेटर प्रदान किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...