(श्रावस्ती)जिले के थोक एवं फुटकर खाद विक्रेता स्टाक एवं वितरण का बनायें पंजिका-जिलाधिकारी
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। रबी बुआई के मद्देनजर जिले के किसानों को खाद और बीज की कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिए जिला कृषि अधिकारी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करें और जिले में खाद के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां साइन बोर्ड लगवायें, जिस पर उपलब्ध खाद का नाम, मूल्य आदि विवरण का अंकन कराने के साथ-साथ स्टाक एवं वितरण पंजिका भी बनवायें, ताकि किसी भी दशा में खाद की काला बाजारी न हो और जिले के हर किसान को उनके आवश्यकतानुसार खाद भी मिले और वे अपने खेतों में रबी की बुआई आसानी से कर सके। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक बनाने वाले कम्पनी के प्रतिनिधियों/अधिकारियों तथा थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के साथ बैठक करने के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं खाद बनाने वाले कम्पनी के प्रतिनिधियों को दी है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश एवं देश के विकास का रास्ता गांव के गलियारों से होकर जाता है, इसलिए गांव का अन्नदाता खुश रहेगा तो निश्चित ही हमारे देश, प्रदेश और समाज में खुशहाली आयेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिला कृषि अधिकारी रोस्टर बनाकर पूरे जिले का भ्रमण कर थोक एवं फुटकर खाद विक्रेताओं की दुकानों का भ्रमण कर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, और अनिवार्य रूप से भ्रमण/निरीक्षण की सप्ताहिक तथा मासिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...