(श्रावस्ती)तीन जुआरी गिरफ्तार
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 22 अक्टूबर (आरएनएस) । थाना सोनवा अखिलेश कुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सोना भ_ा के पास में बहदग्राम शंकरपुर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे राहुल विश्वकर्मा उर्फ निब्बर पुत्र सतगुरू प्रसाद 2.सुरेन्द्र भार्गव पुत्र मगन बिहारी श्यामू विश्वकर्मा उर्फ गोपालकृष्ण पुत्र रमेश चन्द्र विश्वकर्मा निवासीगण लक्ष्मन नगर दा0 फतुहापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया इस दौरान जुआ खेलते समय माल फड़ से रु0 520 व जामा तलाशी से रु0 780 (कुल रु0 1300) व ताश के 52 पत्ते भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोनवा मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 179/24 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...