(श्रावस्ती)थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती के निरीक्षक व थाना पर नियुक्त अन्य 2 उपनिरीक्षक निलंबित
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती (आरएनएस )। नि0 शम्भू सिंह तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती व थाना पर नियुक्त उ0नि0 सूरज यादव व उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह को अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप संज्ञान में आया है। उक्त आचरण को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए Óपुलिस अधीक्षक द्वारा 01 निरीक्षक व 02 उपनिरीक्षकÓ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही, उनके विरुद्ध नियमों के अनुरूप विभागीय जांच संचालित कराए जाने का आदेश भी दिया गया है, ताकि तथ्यों की पूर्णत: निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके। जनपद पुलिस शुचिता, पारदर्शिता एवं अनुशासन के प्रति सदैव कटिबद्ध है।
Related Articles
Comments
- No Comments...