(श्रावस्ती)थाना मल्हीपुर पुलिस ने मृतका का शव बरामद करते हुए हत्या का नामजद अभियुक्त किया गिरफ्तार
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 4 अप्रैल (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया श्रावस्ती द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष आशीष कुमार Ó थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के 3 अप्रैल को Óमु0अ0सं0Ó 112/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस में नामजद अभियुक्त कासिम पुत्र गफ्फार निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित मृतका का शव भिनगा जंगल से बरामद किया गया था। मो0 रफीक पुत्र मुन्नू निवासी मधुवन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के द्वारा एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 30.03.2025 को मो0 रफीक उपरोक्त की पुत्री ÓसुफियाÓ लापता हो गयी है, जिस सम्बंध में थाना मल्हीपुर में दिनांक 02.04.2025 को थाना मल्हीपुर में ÓगुमशुदगीÓ दर्ज की गयी थी। दिनांक 03.04.2025 मो0 रफीक उपरोक्त द्वारा पुन: लिखित तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री सुफिया की शादी लगभग 08 वर्ष पूर्व करीम पुत्र अब्दुल वहाब निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के साथ हुयी थी वर्तमान समय में सुफिया का पति सऊदी अरब में है जिससे उसकी अनबन रहती है आज मो0 रफीक उपरोक्त को जानकारी हुयी कि Óकासिम पुत्र गफ्फार निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्तीÓ ने अपने साथी ÓआमिरÓ पुत्र अज्ञात निवासी शंकर पुर चौराहा बहराइच के साथ मिलकर निकाह करने के बहाने से बहराइच ले गया बहराइच से बहाना बनाकर भिनगा जंगल में ले जाकर हत्या कर मृतका सूफिया का शव के जंगल में छिपा दिया है, मो0 रफीक द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर कल दिनांक 03.04.2025 को थाना मल्हीपुर में Óमु0अ0सं0 112/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएसÓ बनाम कासिम पुत्र गफ्फार निवासी रामपुर जब्दी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती व आमिर पुत्र अज्ञात निवासी शंकर पुर चौराहा बहराइच पंजीकृत किया गया था। साक्ष्य संकलन व शव की बरामदगी के पश्चात् नामजद अभियुक्त कासिम उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 103(1),238,87,3(5) बीएनएस गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...