(श्रावस्ती)नाले से बरामद हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव

  • 30-Oct-23 12:00 AM

सिरसिया/श्रावस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस )। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोलिया गांव निवासी तेज प्रताप वर्मा 45 वर्ष पुत्र त्रिवेनी प्रसाद की लाश सोमवार सुबह जगन्नाथ पुरवा गांव के पास नाले से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की पत्नी शांति देवी का आरोप है कि रविवार शाम को हटवा निवासी ओमकार मेरे घर आए थे इसके बाद तेज प्रताप मेरे पति ओमकार को बाइक से लेकर चले गए थे। रात करीब 12 बजे ओमकार अकेले ही बाइक लेकर घर आया और बाइक खड़ी कर जाने लगा। पूछने पर उसने बताया कि वह चैराहे पर सो गया है। पति रात भर घर वापस नहीं आया। सुबह नाले में शव मिलने की सूचना मिली। पत्नी का आरोप है कि ओमकार ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment