(श्रावस्ती)पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

  • 26-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 26 सितंबर (आरएनएस )। जनपद श्रावस्ती में आज जुम्मे की नमाज तथा नवरात्र दुर्गा पूजा व दशहरा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल भाटीÓ द्वारा Óथाना को0 भिनगा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा भंगहा में थाना कोतवाली भिनगा पुलिस व पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया गयाÓ तथा Óदुर्गा पंडाल, पूजन स्थल, मूर्ति स्थापना स्थल एवं विसर्जन मार्गो का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। आयोजकों एवं नगरवासियों के साथ संवाद स्थापित कर उनसे दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। धार्मिक सद्भाव बनाए रखने हेतु सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया। स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि पर्व के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखें एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि Óड्रोनध्सीसीटीवी निगरानी से सतत निगरानी की जा रही हैÓ,तथा नाकाध्चेकिंग पॉइंट की स्थापना एवं रूट डायवर्जन जैसी व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने Óउपस्थित जनता एवं आयोजकोंÓ से अपील की कि पर्व को पूरी आस्था, गरिमा एवं सौहार्द के साथ मनाएं। Óकिसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अफवाह को ना फैलाएं ना फैलने दे अथवा अराजक तत्व की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट न करें।Ó पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सक्रिय है। जनपदीय पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि जुम्मे की नमाज, दुर्गा पूजा एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे शांति, संयम एवं सहयोग के साथ पर्व मनाएं एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment