(श्रावस्ती)पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति केंद्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु एक्सक्लूसिव सिम कार्ड व स्मार्टफोन का वितरण
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित Óमिशन शक्ति 5.0Ó अभियान के अंतर्गत आज Óपुलिस लाइन स्थित लव कुश सभागारÓ में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महिलाओं की जागरूकता हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, संवाद सत्र एवं सम्मान समारोह आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल के तहत Óजनपद के सभी मिशन शक्ति केंद्रोंÓ को Óएक्सक्लूसिव सिम कार्ड एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए।Ó इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी सीधे पीडि़त पीडि़ता या सहायता की अपेक्षा रखने वाली महिलाओं से संवाद स्थापित कर सकें तथा उनकी समस्याओं का तत्काल और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।इस तकनीकी सुविधा से मिशन शक्ति केंद्र एक सशक्त एवं त्वरित संचार माध्यम के रूप में कार्य करेंगे, जिससे महिला सहायता प्रणाली को और अधिक मजबूत, सहज और भरोसेमंद बनाया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि मिशन शक्ति केंद्र को स्मार्टफोन व समर्पित सिम कार्ड प्रदान कर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम किया गया है, ताकि वे महिलाओं की शिकायतों, सुझावों या समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई कर सकें। यह मिशन शक्ति को धरातल पर और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम है। जनपद के समस्त थानो पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र को निम्न सीयूजी नं0 आवंटित किये गये हैं जिसके माध्यम से कोई भी पीडि़त पीडि़ता या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मिशन शक्ति केन्द्र से संवाद स्थापित कर सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...