(श्रावस्ती)पुलिस ने गुमशुदा बालक किया बरामद
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्रावस्ती 22 अक्टूबर (आरएनएस) । पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 294/24 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा दो बालक कमलेश पुत्र रामलखन निवासी चैबेजोत इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती अंकित कुमार मन्नू कोरी निवासी बनकटा मध्यनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को बस स्टैन्ड बहराइच से बरामद कर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया।वादी मुकदमा ने प्रार्थान दिया कि उनका लड़का अंकित तथा उसका मित्र कमलेश पुत्र राम लखन निवासी चैबे जोत जो जगतजीत इन्टर कालेज में कक्षा 10 के छात्र है,वह दोनो दि0 19-10-2024 को सुबहेसमय करीब 8.00 बजे अपने अपने घर से इकौना जगत जीत इन्टर कालेज में परीक्षा देने आये थे, वापस घर नही लौटे है इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना इकौना पर मु0अ0सं0 294/24 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर उनकी बरामदगी बस स्टैन्ड बहराइच से की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...