(श्रावस्ती)पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करने का किया दावा

  • 26-Sep-25 12:00 AM

श्रावस्ती 26 सितंबर (आरएनएस )। थाना इकौना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ व गिरफ्तारी एसपी राहुल भाटी के निर्देश पर थाना इकौना, थाना गिलौला और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम सोनरई-कोठारपुरवा मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में सलमान पुत्र झगरू निवासी सेखदहीर, थाना कोतवाली देहात, जिला बहराइच गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसका साथी मैसर पुत्र हनीफ निवासी कंदौसा, थाना बौड़ी, जिला बहराइच भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की गई आभूषण व 13,000 रुपये तथा एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार सलमान शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ श्रावस्ती और बहराइच जनपद में चोरी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।अभियुक्त संगठित गिरोह बनाकर गांव-गांव सब्जी व कपड़े बेचने के बहाने रेकी करता था और रात में घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।हालिया चोरी की घटनाएं दिनांक 09/10 सितंबर 2025 की रात थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम जयचन्दपुर कटघरा और आसपास के कई घरों में चोरी की वारदातें हुई थीं। चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि पर हाथ साफ किया था। मामले में थाना इकौना पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इन वारदातों के अनावरण के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की थी, जिसके प्रयास से अब मामला सुलझ गया। मुठभेड़ में फरार हुए मैसर पुत्र हनीफ समेत अन्य गिरोह के नाम भी शामिल है। सलीम पुत्र ताहीर खान निवासी बेहनन पुरवा, थाना सोनवा, श्रावस्ती दौलत अली पुत्र मंशुर अली निवासी मीरामऊ, थाना गिलौला, श्रावस्तीमुन्ना उर्फ नौसाद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी बड़ा इमामबाड़ा, थाना कोतवाली नगर, गोंडा। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पाण्डेय (थाना इकौना), थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय (थाना गिलौला), एसओजी प्रभारी नितिन यादव समेत थानों व एसओजी की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment